एयरटेल के इस नए पैक में मिलेगा 50 जीबी डेटा, 98 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव
एयरटेल के इस नए पैक में मिलेगा 50 जीबी डेटा, 98 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव

 

                         

 

एयरटेल ने 251 रुपये का एक नया 4G डेटा वाउचर लॉन्च किया है। यह प्रीपेड डेटा पैक ग्राहकों को कुल 50 जीबी डेटा देता है और यह बिना किसी वैधता के साथ आता है। इस नए पैक पर कोई दैनिक डेटा कैप नहीं है और सब्सक्राइबर अपनी सुविधानुसार 50 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डेटा पैक की वैधता आपके मौजूदा बेस पैक की वैधता के हिसाब से होगी, जिसका रीचार्ज आपने कॉल करने और एसएमएस लाभों के लिए कराया होगा। इसके साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने 98 प्रीपेड प्लान की वैधता में भी बदलाव किए हैं।

नए एयरटेल 251 रुपये प्रीपेड डेटा पैक में 50 जीबी 4G डेटा मिलता है। यह पैक केवल डेटा लाभ देता है और टॉप-अप की तरह काम करता है। इसकी अपनी कोई वैधता नहीं है। यह आपके मौजूदा बेस पैक के ऊपर रीचार्ज होता है, इसलिए इसकी वैधता आपके बेस पैक के हिसाब से होती है। इसलिए आपको बता दें कि समझदारी इसी में होगी कि आप इस पैक को अपने बेस पैक की वैधता के आधार पर डाले। यदि आपके बेस पैक की वैधता काफी बची है, उस समय इस पैक से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यदि आप नए 251 रुपये के पैक को रीचार्ज करते हैं और कुछ दिनों में ही आपके बेस पैक की वैधता भी समाप्त हो जाती है तो आपका डेटा पैक भी खत्म हो जाएगा। 

एयरटेल ने अपने 98 रुपये डेटा वाउचर की वैधता में भी बदलाव किए हैं। पहले यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब यह आपके मौजूदा बेस प्लान के साथ जुड़ जाता है। कहने का मतलब है कि यह पैक भी नए 251 रुपये की तरह ही हो गया है, जिसमें आपके मौजूदा पैक की वैधता ही अब 98 रुपये पैक की वैधता होगी। एयरटेल 98 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूज़र्स को कुल 12 जीबी डेटा मिलता है, जिसमें कोई मूल वैधता नहीं है। कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने इस प्लान पर मिलने वाले देटा को दोगुना किया था, जिसके बाद इस पैक में 6 जीबी डेटा के बजाय 12 जीबी डेटा मिलने लग गया था। दोनों प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर एयरटेल के प्रीपेड प्लान सेक्शन के अंदर देखा जा सकता है। इन्हें पहली बार OnlyTech द्वारा देखा गया था।

 हाल ही में एयरटेल ने भारत में एक नया लॉन्ग-टर्म वैलेडिटी रीचार्ज प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 2,498 रुपये है। टेलीकॉम ऑपरेटर इस नए प्रीपेड प्लान के साथ कई तरह के फायदे दे रहा है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा शामिल है। इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिनों की है, और इसके साथ आपको अपने फोन में फ्री हैलो ट्यून्स और एंटी-वायरस प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसके अलावा Shaw Academy के साथ 28 दिन का फ्री ऑनलाइन कोर्स का ऑफर भी दिया जा रहा है।